आपदा: चेक गणराज्य बारिश और बाढ़ का कहर, एक शख्स की मौत, सात लापता

चेक गणराज्य  बारिश और बाढ़ का कहर, एक शख्स की मौत, सात लापता
चेक गणराज्य में भारी वर्षा की वजह से आई बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गए। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

प्राग, 16 सितंबर (आईएएनएस)। चेक गणराज्य में भारी वर्षा की वजह से आई बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गए। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस अध्यक्ष मार्टिन वोंड्रासेक ने चेक रेडियो को बताया कि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में ब्रंटल के पास एक व्यक्ति नदी में डूब गया।

पुलिस ने बाढ़ में लापता सात लोगों के बारे में रिपोर्ट दर्ज की है।

शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के कारण देश में नदियां और नाले उफान पर हैं।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 10,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। यह जानकारी सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने चेक रेडियो के हवाले से दी।

खराब मौसम की वजह से लाखों घरों की बिजली सप्लाई बाधित हुई है। रविवार सुबह करीब 2,60,000 घरों में बिजली नहीं थी। सड़क और रेल परिवहन में भी व्यवधान की खबरें हैं।

चेक हाइड्रोमेटोरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने रविवार को कहा कि मंगलवार तक बारिश के रूकने की उम्मीद जताई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2024 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story