शर्मिला आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त

शर्मिला आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त
अमरावती, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को वाई.एस. शर्मिला को पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया।

अमरावती, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को वाई.एस. शर्मिला को पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया।

उनके लिए गिदुगु रुद्र राजू ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के ठीक एक दिन बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शर्मिला को आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया।

खड़गे ने रुद्र राजू को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है।

शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी की बहन और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी हैं।

उन्होंने 4 जनवरी को वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) का कांग्रेस पार्टी में विलय किया था। शर्मिला ने एपीसीसी के अध्यक्ष पद पर भरोसा करने के लिए खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और के.सी. वेणुगोपाल को धन्यवाद दिया।

उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "मैं पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से आंध्र प्रदेश में पार्टी को उसके पिछले गौरव के पुनर्निर्माण के लिए काम करने का वादा करती हूं।"

उन्होंने आंध्र प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी मनिकम टैगोर को भी धन्यवाद दिया और कहा कि वह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।

शर्मिला ने कहा कि वह रुद्र राजू और राज्य में पार्टी के हर दूसरे नेता का समर्थन चाहती हैं जिनके अनुभव के आधार पर वह "निर्धारित लक्ष्यों" तक पहुंचना चाहती हैं।

शर्मिला ने 2021 में तेलंगाना की राजनीति में प्रवेश किया और वाईएसआरटीपी का गठन किया था।

--आईएएनएस

एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jan 2024 4:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story