दिल्ली में रिश्तेदार ने एक व्यक्ति को आग लगाई, हुई दर्दनाक मौत
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में एक 23 वर्षीय व्यक्ति को उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर आग लगा दी, जिसमें वह 75 प्रतिशत झुलस गया था। अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद निवासी नुमान के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 3.55 बजे वजीराबाद थाने की पुलिस को आग से जलने की सूचना मिली।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा व्यक्ति को पहले ही अस्पताल पहुंचा दिया गया। वह 75 प्रतिशत जला हुआ पाया गया। अस्पताल में जांच अधिकारी (आईओ) ने पीड़ित का बयान लिया। उसने आरोप लगाया कि उसके 22 वर्षीय रिश्तेदार ने उसे अपने पास आने के लिए संदेश भेजा और फिर उसके ऊपर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी।''
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। हालांकि, नुमान ने इलाज के दौरान शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने कहा कि अपराध स्थल की फॉरेंसिक जांच की गई है और कपड़े, मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज सहित सबूत जब्त किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में शख्स के बयान में कुछ विसंगतियां सामने आई हैं। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है और जुटाए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
एफजेड/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jan 2024 3:25 PM IST