राजनीति: मुंबई चंद्रशेखर बावनकुले ने पहलगाम हमले पर विजय वडेट्टीवार के बयान की कड़ी निंदा की

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के पहलगाम हमले को लेकर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की।

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के पहलगाम हमले को लेकर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की।

बावनकुले ने वडेट्टीवार के बयान को "घटिया" और "संवेदनहीन" करार देते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी से देश के 140 करोड़ नागरिकों और पीड़ित परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले को लेकर वडेट्टीवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस नेता को ऐसी गैर-जिम्मेदाराना बातें करने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, "यह बयान न केवल समाज को आहत करने वाला है, बल्कि उन परिवारों के प्रति भी असंवेदनशीलता है, जो इस हमले में अपने प्रियजनों को खोने के बाद सदमे में हैं।"

बावनकुले ने मांग की है कि वडेट्टीवार माफी मांगें और चेतावनी दी कि जनता ऐसे बयानों का जवाब देगी।

बावनकुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का फैसला किया है और उसे सही रास्ते पर लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। ऐसे समय में वडेट्टीवार जैसे नेता गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर राजनीति कर रहे हैं, जो निंदनीय है।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की जनता और महाराष्ट्र की जनता इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

बावनकुले ने वडेट्टीवार के बयान को "भेदभावपूर्ण" बताते हुए कहा कि यह बयान देश की एकता और सुरक्षा के खिलाफ है। उन्होंने कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, तब इस तरह की टिप्पणियां न केवल गलत हैं, बल्कि समाज में विभाजन पैदा करने वाली भी हैं।" उन्होंने वडेट्टीवार से भविष्य में ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी और कहा कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को मीडिया से बातचीत में वडेट्टीवार ने कहा था, "आतंकियों के पास इतना समय कहां होता है कि वह मारने वाले के कान में जाकर पूछे कि तुम हिंदू हो या फिर मुसलमान। इस पूरे मामले में कई बातें हैं, लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं। भिन्न-भिन्न प्रकार की बातें हो रही हैं। आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकियों ने देश पर हमला किया है और इसलिए उन्हें पकड़कर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। पूरे देश की आज यही भावना है। लेकिन, तरह-तरह की बातें कर मूल मुद्दों से भटकाना गलत है।"

वहीं, अब कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने 'धर्म पूछकर आतंकी नहीं मारते' वाले विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैंने कल (सोमवार को) जो कहा था, उसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैंने कहा था कि आमतौर पर आतंकवादियों के पास हमला करने से पहले धर्म या जाति पूछने का समय नहीं होता, लेकिन पहली बार ऐसी घटना हुई है, जहां जान लेने से पहले धर्म पूछा गया। मैंने सिर्फ इतना ही कहा था, इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा। मगर, मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है या दर्द हुआ है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story