राजनीति: महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम बोले, ‘शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया नोट‍िस’

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम बोले, ‘शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया नोट‍िस’
शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र सरकार ने 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने के लिए कहा था। इनमें से अधिकतर नागरिक पाकिस्तान जा चुके हैं। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने आईएएनएस से खास बातचीत में इस बात की जानकारी दी।

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र सरकार ने 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने के लिए कहा था। इनमें से अधिकतर नागरिक पाकिस्तान जा चुके हैं। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने आईएएनएस से खास बातचीत में इस बात की जानकारी दी।

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर जो भी निर्देश हैं, उसके तहत शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस भेजा गया है। शनिवार को 17 से 18 पाकिस्तानी नागरिक वापस जा चुके हैं, जबकि रविवार का आंकड़ा आना अभी बाकी है। जो भी शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए थे, वे अब पाकिस्तान वापस जाने लगे हैं।"

योगेश कदम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक आतंकी हमले में मारे गए हैं, अगर विजय वडेट्टीवार उनके परिवारों से मिलेंगे तो मुझे लगता है कि उनका बयान बदल जाएगा। नमाज पढ़नी आती है या नहीं या फिर हिंदू हो या मुस्लिम हो जैसी बातें निकलकर सामने आई हैं। मुझे लगता है कि वडेट्टीवार के पास जो सूचना थी, वह आधी अधूरी थी और इसी आधार पर उन्होंने यह बयान दिया है।

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस की यही विचारधारा हो गई है कि हम वोटबैंक की राजनीति करते रहेंगे, लेकिन आज की स्थिति समझनी चाहिए कि जो लोग मारे गए, वे हिंदू थे और इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया। इसके अलावा, दूसरा पक्ष यह भी है कि कुछ कश्मीरी मुस्लिम हिंदुओं को बचाने के लिए आगे आए, मगर उन्हें भी मार दिया गया। आतंकियों का यह हमला भारत पर है, इसे हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से नहीं देखना चाहिए। इस हमले का जवाब अब पाकिस्तान को देना है। अब जो भी कार्रवाई करनी है, वह पाकिस्तान पर करनी है।"

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बयान पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, "युद्ध करने का एक तरीका है और मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया जाएगा। केंद्र सरकार के हर एक निर्णय के साथ महाराष्ट्र की सरकार खड़ी है।"

योगेश कदम ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, "शाहिद अफरीदी के बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान के एक से डेढ़ करोड़ लोगों के पास दो वक्त का खाना भी नहीं है। आधा पाकिस्तान अंधेरे में जी रहा है और उनकी इकोनॉमी भी काफी खराब हो चुकी है। मुझे लगता है कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला नहीं भी करता है, तो भी वह अगले 10 से 15 साल के अंदर खुद खत्म हो जाएगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story