राजनीति: चीन को हमारे मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं कांग्रेस नेता भक्त चरण दास

भुवनेश्वर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले की जांच में चीन द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने पर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि चीन को हमारे मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।
सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान ओडिशा कांग्रेस चीफ ने कहा कि इस आतंकी घटना पर हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही कह चुके हैं कि वह इस मुद्दे पर अपने देश और सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। हालांकि, सरकार को इस घटना की जांच करानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए। क्योंकि, कहीं न कहीं सुरक्षा में चुक तो हुई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कह चुके हैं कि चूक रही। अगर चूक रही तो सरकार को सामने आकर इस पर बोलना होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा अपना मामला है जिसमें चीन और पाकिस्तान जैसे देश दखल नहीं दे सकते हैं।
'संविधान बचाओ' आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि आज हम 'संविधान बचाओ' आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं। हमारे पार्टी कार्यालय के सामने से एक रैली निकाली जाएगी, उसके बाद एक सभा होगी, जहां हम चर्चा करेंगे कि संविधान को बचाना क्यों जरूरी है, संविधान का क्या महत्व है, इससे देश को क्या मिला है और यह भविष्य के लिए क्या वादा करता है। अगर हम संविधान को नजरअंदाज करेंगे तो देश की हालत क्या होगी। आज महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। संविधान बचाओं आंदोलन गांव-गांव तक पहुंचेगा।
ओडिशा कांग्रेस चीफ ने उत्कल गौरव मधुसूदन दास को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि मधु बाबू ने ओडिशा के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्य में सामाजिक और औद्योगिक विकास लाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी। वे ओडिशा अस्मिता के एक महान व्यक्ति थे। उनकी जयंती पर हम राज्य के लिए उनके योगदान को याद कर रहे हैं और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2025 10:37 AM IST