राजनीति: पहलगाम हमले पर दिग्विजय सिंह बोले, 'सुरक्षा में ढील कहां हुई, एलजी और केंद्रीय गृहमंत्री कराएं जांच'

पहलगाम हमले पर दिग्विजय सिंह बोले, सुरक्षा में ढील कहां हुई, एलजी और केंद्रीय गृहमंत्री कराएं जांच
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को हमले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सुरक्षा में ढील की जांच की भी अपील की।

भोपाल, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को हमले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सुरक्षा में ढील की जांच की भी अपील की।

पहलगाम आतंकी हमले पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह बहुत ही गंभीर घटना है। आतंकी हमला उस स्थान पर हुआ है, जहां पर पर्यटक आम तौर पर जाते हैं। वहां पर सुरक्षा का क्या इंतजाम था, इसे मैं नहीं जानता। मैं सरकार से यह कहना चाहूंगा कि इसे गंभीरता से लेते हुए आगे कोई ऐसी घटना नहीं हो, इस चीज की कोशिश करनी चाहिए और जिसने भी ऐसा किया है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हम कहना चाहते हैं कि वो इसकी जांच कराएं कि सुरक्षा में ढील कहां पर हुई।"

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की देशभर में चौतरफा निंदा हो रही है। देश के साथ-साथ विदेशी नेताओं की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया आ रही हैं। मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर लोगों पर (अधिकांश पर्यटक) अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत अन्य घायल हुए।

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके हमले की निंदा की थी। उन्होंने लिखा था, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या की खबर भयावह है। यह नृशंस हमला मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस मुश्किल वक्त में कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं उनके साथ हैं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार को जम्मू-कश्मीर में ठोस कदम उठाकर, वहां लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। अब बयानों से काम नहीं चलेगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2025 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story