राजनीति: पंजाब कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बरनाला अनाज मंडी का दौरा कर गेंहू खरीद प्रबंधन का ल‍िया जायजा

पंजाब  कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बरनाला अनाज मंडी का दौरा कर गेंहू खरीद प्रबंधन का ल‍िया जायजा
पंजाब की भगवंत मान सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बुधवार को बरनाला अनाज मंडी में गेहूं खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंजाब भर में गेहूं खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित चलने और मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया।

बरनाला, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब की भगवंत मान सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बुधवार को बरनाला अनाज मंडी में गेहूं खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंजाब भर में गेहूं खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित चलने और मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया।

मंत्री कटारूचक ने कहा, "पंजाब की मंडियों में 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंच चुका है, जिसमें से 54 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है और खरीदे गए गेहूं का अब तक लगभग 8 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। जिन किसानों की फसलें आग के कारण नष्ट हुई हैं, उनकी गिरदावरी करने के लिए अधिकारियों को अनुमति दे दी गई है और किसानों को नुकसानी फसलों का मुआवजा भी दिया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "पूरे पंजाब में गेहूं खरीद की व्यवस्था ठीक ढंग से चल रही है। मंडियों में किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। गेहूं की खरीद के साथ-साथ किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी तुरंत उनके खातों में किया जा रहा है, वहीं मंडियों में उठान कार्य भी लगातार जारी है।"

इसके अलावा मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कैबिनेट मंत्री ने निंदा की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद दुनिया भर में चौतरफा निंदा हो रही है। हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर लोगों पर (अधिकांश पर्यटक) अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

हमले के बाद तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तलहा के तौर पर की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2025 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story