राजनीति: पहलगाम हमला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश रिटायर्ड ब्रिगेडियर विशाल ठाकुर

पहलगाम हमला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने की कोशिश  रिटायर्ड ब्रिगेडियर विशाल ठाकुर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। बुधवार को कारगिल वॉर हीरो एवं रिटायर्ड बिग्रेडियर विशाल ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

कुल्लू, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। बुधवार को कारगिल वॉर हीरो एवं रिटायर्ड बिग्रेडियर विशाल ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे निर्दोष और निहत्थे लोगों पर किया गया कायराना हमला बताया। उनके मुताबिक यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि कश्मीर में हाल ही में बहाल हुई शांति पर सीधा हमला है।

उन्होंने कहा, "यह हमला बाकी आतंकी घटनाओं से बिल्कुल अलग है। आमतौर पर आतंकी सुरक्षा बलों या सेना को निशाना बनाते हैं, लेकिन इस बार एक दूर-दराज के इलाके में केवल पर्यटकों को निशाना बनाया गया, ताकि यह घटना अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आए। साथ ही यह ऐसे समय पर हुआ, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं।"

उन्होने कहा, "इस हमले के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि भारत में अमन और शांति की बात झूठी है और देश का माहौल अब भी अस्थिर है। यह एक सोची-समझी साजिश है ताकि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया जा सके।"

ब्रिगेडियर ठाकुर ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा, "इस हमले में विशेष रूप से एक धर्म को टारगेट किया गया, जिससे यह दिखाया जा सके कि भारत में हिंदू-मुस्लिम तनाव चरम पर है।"

उन्होंने इस साजिश के पीछे पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का नाम लिया और कहा कि "हाल ही में उन्होंने एक बयान में हिंदुओं और मुसलमानों की सोच, संस्कृति और विचारधारा को अलग बताया था।"

उन्होंने उम्मीद जताई कि अब भारत सरकार इस हमले का कड़ा और निर्णायक जवाब देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story