राजनीति: पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ हुसैन दलवई

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है। कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने पहलगाम हमले की निंदा की। साथ ही उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "बेगुनाह लोगों पर हमला करना सही नहीं है। इस आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है और पाकिस्तान को जवाब देना होगा। मैं मांग करता हूं कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"
आतंकियों द्वारा पर्यटकों का धर्म पूछकर हत्या करने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, "हिंदू-मुस्लिम में जानबूझकर दूरी पैदा करने के लिए आतंकवादियों ने हमला किया है। वे चाहते हैं कि भारत में रहने वाले लोग आपस में मिलजुलकर न रहें और झगड़ा करें। मगर, मेरा मानना है कि ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए, ताकि पाकिस्तान की नीति फेल हो जाए।"
हुसैन दलवई ने आगे कहा, "हिंसा कोई रास्ता नहीं है। मेरा मानना है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है, इसलिए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और हमारी प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि देश एकजुट होकर रहे।"
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में देश एक साथ खड़ा है, लेकिन यह हमला जानबूझकर किया गया है, ताकि देश में हिंदू-मुस्लिमों के बीच तनाव पैदा किया जा सके।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा और जल्द ही भारत की ओर से एक्शन लिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद दुनिया भर चौतरफा निंदा हो रही है। हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, जहां आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर लोगों पर अंधाधुंध (अधिकांश पर्यटक) गोलीबारी की। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 8:24 PM IST