राजनीति: ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ देश की जरूरत, पीएम मोदी के बिहार दौरे की भव्य तैयारी दिलीप जायसवाल

पटना, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को देश की जरूरत बताया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि साल भर देश में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाती है, जिससे विकास कार्य रुक जाते हैं।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि इससे जनता के पैसे और देश की संपत्ति का नुकसान होता है। जायसवाल ने कहा कि अगर एक साथ चुनाव हों, तो देश का धन बचेगा, नेताओं का समय बचेगा और सरकार जनता की आकांक्षाओं पर स्थिरता से काम कर सकेगी। साथ ही विकास के कार्यों को भी गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि आजादी के बाद 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे। कांग्रेस के शासन में कई बार आपातकाल और अन्य कारणों से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होने लगे। जायसवाल ने इसे "कांग्रेस का पाप" करार देते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया। उन्होंने विश्वास जताया कि देश की 140 करोड़ जनता 'एक देश-एक चुनाव' के विचार का समर्थन करेगी। इस दिशा में अच्छी तैयारी चल रही है।
जायसवाल ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की जोरदार तैयारी चल रही है। पंचायती राज दिवस पर पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से शामिल होने का आह्वान किया गया है। बिहार के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरे से बिहार को विकसित बनाने की दिशा में नई शुरुआत होगी।
जायसवाल ने जोर देकर कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि सरकारें भी विकास कार्यों पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगी। उन्होंने इसे देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि बिहार की जनता भी इस पहल का स्वागत करने को तैयार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2025 3:15 PM IST