राजनीति: इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली के उन इलाकों में पहुंचेंगी, जहां अभी कोई सुविधा नहीं पंकज सिंह

इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली के उन इलाकों में पहुंचेंगी, जहां अभी कोई सुविधा नहीं  पंकज सिंह
दिल्ली के दूरदराज के उन इलाकों में जहां फिलहाल डीटीसी बसों की सुविधा नहीं है, सरकार ने जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी कर ली है। इस योजना को 'डेल्ही इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर' (देवी) नाम दिया गया है। पहले इसकी लॉन्चिंग मंगलवार, 22 अप्रैल को होनी थी, लेकिन राष्ट्रीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के दूरदराज के उन इलाकों में जहां फिलहाल डीटीसी बसों की सुविधा नहीं है, सरकार ने जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी कर ली है। इस योजना को 'डेल्ही इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर' (देवी) नाम दिया गया है। पहले इसकी लॉन्चिंग मंगलवार, 22 अप्रैल को होनी थी, लेकिन राष्ट्रीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्लीवासियों के लिए कई तरह से लाभकारी होंगी। उन्होंने कहा कि ये बसें उन इलाकों में पहुंचेंगी, जहां अभी बस सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

साथ ही, प्रदूषण कम करने में भी ये बसें अहम भूमिका निभाएंगी। सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करना है और ये बसें दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हैं।

उन्होंने बताया कि वाहनों से होने वाला प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, और इलेक्ट्रिक बसें इस समस्या को कम करने में मदद करेंगी। सरकार का लक्ष्य धीरे-धीरे सभी बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलना है। यह योजना अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन हर महीने या 15 दिन में अधिक से अधिक बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदला जाएगा। जैसे-जैसे सीएनजी बसों का समय खत्म होगा, इलेक्ट्रिक बसें उनकी जगह लेंगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना दिल्ली में स्वच्छ और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इलेक्ट्रिक बसों के जरिए सरकार न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना चाहती है, बल्कि दिल्ली की जनता को सस्ती और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन सेवा भी प्रदान करना चाहती है।

'देवी' योजना के तहत नौ मीटर की इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारने की योजना है, लेकिन पोप फ्रांसिस के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक के कारण ‘देवी’ योजना की इलेक्ट्रिक बसों की लॉन्चिंग को टाल दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story