राजनीति: शादी के बंधन में बंधे हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन, ‘आप’ नेताओं ने दी बधाई

शादी के बंधन में बंधे हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन, ‘आप’ नेताओं ने दी बधाई
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस अवसर पर गोपाल राय, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी।

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस अवसर पर गोपाल राय, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी।

विधायक गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं वर-वधू को नए सफर की बधाई देता हूं। हम सब लोगों की शुभकामनाएं उन दोनों के साथ हैं और मैं उनके नए सफर के लिए कामना करता हूं।"

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "हर्षिता मेरी बेटी की तरह है और परिवार का सदस्य होने के नाते मैं उसके सुखद भविष्य की कामना करता हूं।"

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन को शादी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है। आज हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन विवाह के बंधन में बंधे हैं और मैं उन दोनों को नए सफर के लिए बधाई देता हूं। मैं यही कामना करता हूं कि उन दोनों का जीवन अच्छा रहे और ढेर सारी खुशियां मिलें।

इसके अलावा, 'आप' सांसद राघव चड्ढा ने भी उन्हें शादी की बधाई दी।

दिल्ली में शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ हुई। इससे पहले गुरुवार को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और पार्टी के नेता मौजूद रहे। हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम 20 अप्रैल को होगा, जिसमें कई नेताओं के शिरकत करने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि हर्षिता और संभव जैन ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। दोनों ने कुछ समय पहले ही साथ में स्टार्टअप शुरू किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 12:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story