राजनीति: समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है सपा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

वाराणसी, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कभी संयम का परिचय नहीं देते हैं और अब समाजवादी पार्टी, समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "अखिलेश यादव खुद मुख्यमंत्री रहे हैं और वे बोलते समय कभी संयम नहीं दिखाते। जब भी वह कोई बयान देते हैं, तो भूल जाते हैं कि 2012 से 2017 तक उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान क्या हुआ था, वह इसे याद नहीं रखते हैं। समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी बनने जा रही है और अखिलेश यादव तथा उनके नेता बौखला गए हैं, इसलिए वे सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं।"
अखिलेश यादव के ईडी को खत्म करने वाले बयान पर उन्होंने कहा, "जब ईडी की स्थापना हुई थी, तब समाजवादी पार्टी ने संसद में उसका समर्थन किया था। क्या ईडी परचून की दुकान है, जो उसे कभी भी खोल देना चाहिए और कभी भी बंद कर देना चाहिए?"
केशव प्रसाद मौर्य ने महापुरुषों पर बात करते हुए कहा, "सभी को महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए। मैं इतना ही कहूंगा कि महापुरुष किसी एक जाति के नहीं बल्कि सबके होते हैं, इसलिए उनका सम्मान करना चाहिए और उन पर किसी भी तरह की गलत टिप्पणी करने से बचना चाहिए। जिन लोगों ने भी महापुरुषों पर टिप्पणी की है, उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए।"
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा है और सोनिया गांधी-राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष भी रहे हैं, उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। वे लोग जमानत पर बाहर हैं और अगर जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए। ईडी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करना, इसका मतलब यह है कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार की गुलाम बन चुकी है।"
केशव प्रसाद मौर्य ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा, "ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में वहां हिंसा हो रही है और टीएमसी के गुंडों की वजह से हिंदुओं को पलायन करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2025 11:20 PM IST