पर्यावरण: तमिलनाडु सलेम में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, चेन्नई में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

तमिलनाडु  सलेम में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, चेन्नई में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
तमिलनाडु के सलेम जिले में शुक्रवार को अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

सलेम, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु के सलेम जिले में शुक्रवार को अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

सलेम में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिस वजह से यहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, शुक्रवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया।

इसके अलावा, मौसम विभाग ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, चेन्नई में 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है। इसके बाद 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी वृद्धि होगी।

आईएमडी ने केरल और माहे में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक, केरल और माहे में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है और अगले सात दिन के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के शेष हिस्सों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

इससे पहले बीते सात अप्रैल को तमिलनाडु के सलेम जिले के एडप्पाडी और आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश ने नुकसान पहुंचाया था। तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में करीब दो हजार केले के पेड़ उखड़ गए थे, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

वहीं, एडप्पाडी शहर और इसके आसपास के इलाकों में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही और लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया, सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं, जिससे आवागमन भी बाधित हुआ था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 April 2025 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story