राजनीति: बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा होगी ऐतिहासिक धर्मशीला गुप्ता

बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा होगी ऐतिहासिक  धर्मशीला गुप्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जाएंगे। इस दौरे पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की मधुबनी में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी।

पटना, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जाएंगे। इस दौरे पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की मधुबनी में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी।

धर्मशीला गुप्ता ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिथिला की पावन धरती पर आने को लेकर बेहद उत्साहित और उत्सुक हैं। उनके दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। इस जनसभा को सफल बनाने के लिए एनडीए में शामिल सभी दलों के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ तैयारी कर रहे हैं। बैठकों का दौर चल रहा है। पीएम मोदी की मधुबनी में होने वाली जनसभा में लाखों लोग हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मातृ शक्ति भी हिस्सा लेंगी।"

भाजपा सांसद ने कहा कि मधुबनी की पावन धरती पर पीएम मोदी होंगे। यह वह स्थल है जहां केंद्र सरकार ने 40 हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का उपहार दिया है। वह अपनी योजनाओं से लगातार महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनकी इस जनसभा को लेकर मातृ शक्ति भी काफी उत्साहित है।

विपक्ष पर तंज कसते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष हताश हो रहा है। विपक्ष 24 तारीख तक बेहोश भी हो सकता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए गठबंधन ने विकास किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बजट महिला आधारित रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस जनसभा में महिलाएं काफी संख्या में भाग लेंगी। इसके अलावा बिहार के एनडीए के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। मधुबनी में होने वाली यह जनसभा ऐतिहासिक होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 April 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story