राजनीति: सोरेन सरकार में सहयोगी दलों के मंत्रियों को अपमानित करना परंपरा भाजपा

सोरेन सरकार में सहयोगी दलों के मंत्रियों को अपमानित करना परंपरा  भाजपा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली टीम के स्वीडन-स्पेन दौरे पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं।

रांची, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली टीम के स्वीडन-स्पेन दौरे पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं।

पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा बड़ा सरकारी प्रतिनिधिमंडल लेकर उस वक्त विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं, जब प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, बिजली संकट गहराया हुआ है, लेकिन इन विषयों की चिंता सरकार को नहीं है।

मरांडी ने सोशल मीडिया पर सीएम हेमंत सोरेन से पूछा है कि यदि इस यात्रा का उद्देश्य विदेशी निवेश लाना है, तो सबसे बड़ा सवाल है कि उद्योग मंत्री को क्यों नहीं साथ ले जाया जा रहा है? उद्योग विभाग के सचिव और निदेशक तो इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं, लेकिन उद्योग मंत्री का नाम सूची से नदारद है। क्या निवेश की बातचीत में मंत्री की कोई भूमिका नहीं?

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऐसा पहली बार नहीं हो रहा। सुना है कि कोलकाता में हुई एक महत्वपूर्ण निवेश बैठक में भी उद्योग मंत्री को अपमानित कर अंतिम समय पर शामिल होने से रोक दिया गया था और उनके स्थान पर हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को साथ ले गए थे। हेमंत जी, यदि यह यात्रा सरकारी है, तो उद्योग मंत्री की जगह कल्पना सोरेन किस हैसियत से शामिल हो रही हैं? ”

मरांडी ने आगे लिखा, “यदि यह निजी यात्रा है, तो फिर सरकारी खजाने से खर्च कर अधिकारियों की फौज क्यों भेजी जा रही है? चौंकाने वाली बात यह भी है कि प्रतिनिधिमंडल में एक ऐसे सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी को भी शामिल किया गया है, जिनकी 'ख्याति' से पूरा प्रदेश परिचित है।”

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार में सहयोगी दलों के मंत्रियों को अपमानित करना अब एक परंपरा बनती जा रही है। सारे विभागों से निर्णय लेने की शक्ति अघोषित तौर पर मुख्यमंत्री की विधायक पत्नी को दी जा चुकी है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 April 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story