राजनीति: भाजपा की ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ गारंटी असफल सौरभ भारद्वाज

भाजपा की ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ गारंटी असफल  सौरभ भारद्वाज
दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के दिल्ली के प्रदेश संयोजक और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान झुग्गियों में प्रवास करने वाली भाजपा अब उन्हीं झुग्गीवासियों के घर उजाड़ने में लगी है।

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के दिल्ली के प्रदेश संयोजक और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान झुग्गियों में प्रवास करने वाली भाजपा अब उन्हीं झुग्गीवासियों के घर उजाड़ने में लगी है।

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा सरकार बने अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं और उसने चुनाव में किए वादों से मुकरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “भाजपा ने चुनाव के समय ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ की गारंटी दी थी। भाजपा नेताओं ने खुद झुग्गियों में जाकर कार्ड बांटे थे, जिन पर यह गारंटी लिखी हुई थी। लेकिन अब मद्रासी कैंप की झुग्गियों को तोड़कर लोगों को 40-50 किलोमीटर दूर बवाना में मकान देने की बात की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में करीब 500 परिवार रहते हैं, जिनमें अधिकांश तमिलनाडु से हैं। ये लोग बीते 40-50 सालों से यहां बसे हुए हैं। भाजपा अब तमिलनाडु में किस मुंह से वोट मांगेगी, जब दिल्ली में तमिल समुदाय के लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है? मद्रासी कैंप के अधिकतर निवासी आसपास के इलाकों में घरेलू सहायिका, मजदूर या फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी लगाकर गुजारा करते हैं। उनके बच्चे नजदीकी स्कूलों में पढ़ते हैं, जिनमें तमिल भाषा भी पढ़ाई जाती है।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, “यदि इन परिवारों को बवाना भेजा गया, तो उनके बच्चों की पढ़ाई और लोगों का रोजगार दोनों खत्म हो जाएंगे।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि जिन मकानों में इन्हें बसाने की बात की जा रही है, वहां बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं। बवाना में बने इन मकानों में अभी तक पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है। खारा पानी पीकर ये लोग कैसे रहेंगे? चुनाव से पहले भाजपा नेता झुग्गी सम्मान कार्यक्रम चला रहे थे, झुग्गियों में रातें बिता रहे थे और अब वही लोग इन गरीबों की छत छीनने पर तुले हैं। अरविंद केजरीवाल पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो गरीबों के अधिकार छीन लिए जाएंगे।

भारद्वाज ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से अपील की कि वे इस मुद्दे पर आवाज उठाएं और दिल्ली में तमिल समुदाय पर हो रहे अन्याय को तमिलनाडु की जनता के सामने लाएं। उन्होंने मांग की कि झुग्गीवासियों को उनके मौजूदा स्थान से अधिकतम 5 किलोमीटर के दायरे में ही मकान दिए जाएं, जिससे उनकी रोजी-रोटी और बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story