राजनीति: कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली डॉ. राज कुमार वेरका ने बीजेपी और आप पर साधा निशाना
अमृतसर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक डॉ. राज कुमार वेरका ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर अमृतसर में आयोजित "संविधान बचाओ रैली" में केंद्र और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) पर संविधान विरोधी काम करने और भाईचारा तोड़ने का आरोप लगाया।
वेरका ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब की जयंती पर पूरे देश में 135 रैलियां आयोजित कीं। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब का 135 वां जन्मदिन है। 170 देशों में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। उन्होंने हमें संविधान दिया, जो सभी को बराबरी का हक देता है। लेकिन बीजेपी और आप की सरकारें इसे कमजोर करने में लगी हैं।
उन्होंने कहा कि वेरका ने अमृतसर पश्चिम हलके में आयोजित रैली को संविधान की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए। वेरका ने कहा, "पिछले साल 14 अप्रैल को भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को परेशान किया, ताकि वे बाबा साहेब की जयंती न मना सकें। इस बार भी प्रकाश सिंह बादल को समन भेजकर आप सरकार ने अपना असली चेहरा दिखाया। यह संविधान और भाईचारे के खिलाफ है।
उन्होंने बीजेपी पर भी लोगों को बांटने और संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भगवंत मान की सरकार मिलकर भाईचारा तोड़ रही है। ये लोग समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं।
वेरका ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका संविधान देश की एकता और समानता की नींव है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को कोई नहीं मिटा सकता। कांग्रेस उनकी विचारधारा को मजबूत करने के लिए हमेशा लड़ती रहेगी।
उन्होंने कहा कि रैली में भारी भीड़ ने बाबा साहेब के प्रति सम्मान जताया और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
वेरका ने दोनों सरकारों की निंदा करते हुए कहा कि वे बाबा साहेब के आदर्शों का अपमान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकारों को बेनकाब करेंगे। पंजाब और देश की जनता संविधान विरोधी ताकतों को जवाब देगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 April 2025 4:52 PM IST