राजनीति: पूरे देश ने बंगाल हिंसा को देखा, हिंसा बर्दाश्त से बाहर, सबकी मांग तुरंत हो कार्रवाई नीरज कुमार बबलू

पूरे देश ने बंगाल हिंसा को देखा, हिंसा बर्दाश्त से बाहर, सबकी मांग तुरंत हो कार्रवाई नीरज कुमार बबलू
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल के खिलाफ हुई हिंसा पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हैं।

पटना, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल के खिलाफ हुई हिंसा पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हैं।

शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के साथ वक्फ बिल पारित किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि यह वक्फ कानून सभी को मानना पड़ेगा। लेकिन, फिर भी वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बंगाल में जो हिंसा हुई है, वह बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि जो लोग वक्फ के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और जो लोग इसमें छूट दे रहे हैं, उन सभी को नोटिस किया जा रहा है। अगर बंगाल ममता बनर्जी से नहीं संभल रहा है, तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। बंगाल में जो हालात बन रहे हैं, ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी तो बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हुई हैं। पूरा देश बंगाल की घटना को देख रहा है। हम मांग करते हैं कि जो घटना हुई है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। बंगाल में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। हम सभी लोग उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। 24 को वह बिहार के मधुबनी में होंगे। इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बिहार की जनता में उत्साह का माहौल है। क्योंकि, पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो बिहार के लोगों के लिए ढेर सारी सौगात भी लाते हैं। पीएम इस दौरे में भी बिहार के लोगों को सौगात देंगे। हम चाहते हैं कि पीएम मोदी बार-बार बिहार आएं, जिससे बिहार को सौगात मिलती रहे और बिहार आगे बढ़ता रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 April 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story