राजनीति: स्कूलों में बढ़ती फीस पर 'आप' ने दिल्ली सरकार को घेरा

स्कूलों में बढ़ती फीस पर आप ने दिल्ली सरकार को घेरा
दिल्ली में सरकार बदलने के महज कुछ दिनों बाद ही निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने निजी स्कूलों की मनमानी और भाजपा सरकार की चुप्पी पर तीखा हमला बोला है।

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में सरकार बदलने के महज कुछ दिनों बाद ही निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने निजी स्कूलों की मनमानी और भाजपा सरकार की चुप्पी पर तीखा हमला बोला है।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा के शासन में फिर से शिक्षा माफिया सिर चढ़कर बोल रहा है और सरकार उनकी सरपरस्ती कर रही है।

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल की एक घटना पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि फीस नहीं भर पाने वाले छात्रों को स्कूल ने लाइब्रेरी में बंद कर दिया, जो बेहद शर्मनाक है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''दिल्ली के लोग फिर से पूरी तरह शिक्षा माफिया की जकड़ में हैं। शिक्षा माफिया की इतनी हिम्मत इसलिए हो रही है क्योंकि नेता और मंत्री उनकी जेब में हैं, जैसे हमारी सरकार के पहले हुआ करता था।''

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब अभिभावक फीस वृद्धि के खिलाफ निजी स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, तब भाजपा सरकार के मंत्री वहां जाने से कतरा रहे हैं। सरकार के मंत्रियों को बड़े-बड़े स्कूलों के करोड़पति मालिकों से डर लग रहा है, इसीलिए वे सरकारी स्कूलों में निरीक्षण का ड्रामा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर अभिभावकों के प्रदर्शन के दौरान महिलाएं बेहोश तक हो गईं, लेकिन कोई मंत्री या अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। सोशल मीडिया पर इन प्रदर्शनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसे आम लोगों की नहीं, बल्कि अमीर स्कूल मालिकों की चिंता है। जहां असली समस्या है, वहां ये लोग नहीं जाते। दिल्ली की जनता की भलाई के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए, लेकिन ये सिर्फ दिखावा कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story