अपराध: एमपी के झाबुआ में पत्नी ने शराबी पति को मार डाला, गिरफ्तार

एमपी के झाबुआ में पत्नी ने शराबी पति को मार डाला, गिरफ्तार
यूपी के मेरठ और बरेली से पत्नियों की खौफनाक वारदात सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश के झाबुआ से भी इसी तरह की घटना सामने आई है। झाबुआ के जोबट में एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

झाबुआ, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। यूपी के मेरठ और बरेली से पत्नियों की खौफनाक वारदात सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश के झाबुआ से भी इसी तरह की घटना सामने आई है। झाबुआ के जोबट में एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि जोबट थाना क्षेत्र के बड़ागुड़ा गांव में पत्नी ने पति की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान राय सिंह के रूप में हुई है, जिसकी लाश संदिग्ध हालत में घर पर मिली थी।

मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी। उसने पुलिस को बताया कि राय सिंह की मौत के बाद से उसकी भाभी ललिता भी घर से गायब है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि राय सिंह की मौत दम घुटने से हुई है। शक के आधार पर जब पुलिस ने ललिता को तलाश कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

ललिता ने बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर उससे झगड़ा करता था। तंग आकर उसने साड़ी से उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी ललिता को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल साड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

एसडीपीओ नीरज नामदेव ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ही इस घटना को अंजाम दिया। उसने साड़ी से अपने पति का गला घोंटकर हत्या कर दी।

बता दें कि यूपी के मेरठ में एक महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को ड्रम में सीमेंट से भर दिया था। इस खौफनाक घटना के बाद बरेली से भी कुछ ऐसी ही वारदात सामने आई। बरेली में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को चाय में जहर मिलाकर पीने के लिए दिया, जिसे पीने से शख्स की मौत हो गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 April 2025 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story