राष्ट्रीय: बजिंदर सिंह मामला रेप पीड़िता को धमकियां, पहचान उजागर कर रहे पादरी के समर्थक

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। चर्चित पादरी बजिंदर सिंह को हाल ही में सात साल पुराने रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद अब पीड़िता और उसके परिवार को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता के पति ने मोहाली के बलौंगी थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीड़िता के पति ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि बजिंदर सिंह के समर्थक उनकी पत्नी को सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं और उसकी पहचान सार्वजनिक कर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि कुछ लोग उसका नाम और घर का पता जानबूझकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, जिससे उसकी निजता और सुरक्षा दोनों को खतरा है। इस मामले में पीड़िता ने छह लोगों के नाम भी पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही, साइबर सेल की मदद से इन लोगों की पहचान और उनकी गतिविधियों की जांच की जा रही है।
पीड़िता के पति ने बताया कि उनके परिवार को बदनाम करने की मुहिम चलाई जा रही है और सोशल मीडिया पर उकसावे भरे संदेश फैलाकर लोगों को उनके खिलाफ भड़काया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके घर के आसपास कुछ अज्ञात लोग देखे गए हैं, जिससे परिवार डरा हुआ है और उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है।
कई सामाजिक कार्यकर्ता भी पीड़िता और उसके परिवार के समर्थन में सामने आए हैं। उनका कहना है कि बजिंदर सिंह के समर्थक न केवल पीड़िता को परेशान कर रहे हैं, बल्कि धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने की भी कोशिश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आठ दिन पहले मोहाली की एक अदालत ने पादरी बजिंदर सिंह को रेप के एक मामले में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पुलिस का कहना है कि वह मामले को गंभीरता से ले रही है और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 10:20 PM IST