राजनीति: गुजरात में कांग्रेस का भाजपा से कोई मुकाबला नहीं जगदीश शेट्टार

हुबली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार और गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को अहमदाबाद में शुरू हुई। बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति और भविष्य के कदमों पर गहन चर्चा की जा रही है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है।
उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा दिन प्रति दिन मजबूत होती जा रही है और राज्य में पार्टी पिछले तीन-चार दशकों से सत्ता में है। भाजपा ने राज्य में विकास कार्यों को प्रभावी तरीके से लागू किया है, जिससे लोगों का विश्वास पार्टी में लगातार बना हुआ है। शेट्टार ने यह भी कहा कि भाजपा के जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन के कारण कांग्रेस पार्टी गुजरात में अपनी स्थिति को मजबूती से नहीं बनाए रख सकती। कांग्रेस ने गुजरात में अपना विश्वास खो दिया है, और अब राज्य में सिर्फ दो या तीन दिनों के एआईसीसी सम्मेलन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से कांग्रेस को राज्य में कोई लाभ नहीं मिलेगा और भाजपा की पकड़ मजबूत ही रहेगी। कांग्रेस पार्टी को राज्य में अपना स्थान बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाना होगा, क्योंकि भाजपा ने अपनी राजनीति में निरंतर सुधार किए हैं और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
बता दें कि गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस पार्टी यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इससे पहले, 1961 में भावनगर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था, जो आजादी के बाद गुजरात में पार्टी का पहला बड़ा कार्यक्रम था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी आज सुबह करीब 10.30 बजे अहमदाबाद पहुंचे, जबकि प्रियंका गांधी नहीं पहुंचीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2025 11:23 PM IST