राजनीति: भाजपा स्थापना दिवस कंगना रनौत ने मंडी में लहराया पार्टी का झंडा

मंडी, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी रविवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की मंडी में भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया।
मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भांबला स्थित अपने निवास स्थान पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर कंगना ने पार्टी का झंडा लहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो पार्टी की विचारधारा और संस्कारों को मजबूत बनाने के लिए हमें प्रेरित करता है। पिछले एक दशक में भाजपा का सशक्तिकरण सबसे अधिक हुआ है और इस दौरान पार्टी ने समाज के हर वर्ग के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और अधिक मेहनत करें।
मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने कहा, "हमारी पार्टी, जो पिछले एक दशक में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, हमारे जितने सदस्य हैं, उतने विश्व में किसी भी पार्टी के पास नहीं हैं। पार्टी का यह सशक्तिकरण पिछले एक दशक में सबसे अधिक हुआ है। आज अपने मूल संस्कारों, विचार पैटर्न और विचारधारा को याद करते हुए, उस उच्च शपथ और प्रतिज्ञा का स्मरण करते हुए, हम सभी बहनों और भाइयों ने मिलकर गांव के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ यहां एकत्र होकर झंडा लहराया है।"
इससे पहले पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। इस शुभ अवसर पर मंडी भाजपा परिवार के साथ पैतृक गांव भांबला में संगठन का झंडा फहराया। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विकसित और श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2025 6:13 PM IST