राजनीति: वक्फ बिल से गरीब को फायदा, भ्रष्टाचारी मुसलमानों को तकलीफ हाजी अरफात शेख

वक्फ बिल से गरीब को फायदा, भ्रष्टाचारी मुसलमानों को तकलीफ  हाजी अरफात शेख
संसद के दोनों सदनों से 'वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025' पारित हो गया। 'ऑल इंडिया सूफी बोर्ड पीर आदिल' के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए विधेयक के पारित होने की तारीफ की और इसे जरूरी बतााया।

मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। संसद के दोनों सदनों से 'वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025' पारित हो गया। 'ऑल इंडिया सूफी बोर्ड पीर आदिल' के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए विधेयक के पारित होने की तारीफ की और इसे जरूरी बतााया।

हाजी अरफात शेख ने बिल के समर्थन में सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "बहुत सालों से विधेयक की चर्चा हो रही थी। लेकिन, हमने जो इसके बारे में जाना, सरकार ने वक्फ में पारदर्शिता लाने का काम किया है, जिसका फायदा आम जनता को होगा। इस विधेयक से तकलीफ उन भ्रष्टाचारी मुसलमान नेताओं को होगी, जिन्होंने लाखों करोड़ों रुपए की जमीन हड़पी है। मैं आम मुसलमानों से कहना चाहूंगा कि वक्फ की प्रॉपर्टी को लोग कब्जा करते हैं। किसी पर किसी का कोई दबाव या पकड़ नहीं था। वक्फ की प्रॉपर्टी पर स्कूल, अस्पताल बनना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने बहुत कोशिश की कि महाराष्ट्र या देशभर में कहीं एक जगह पर वक्फ की संपत्ति पर एक अस्पताल बन जाए, लेकिन वो नहीं हो पाया। वक्फ के करोड़ों रुपए की जमीनों को जिन्होंने हड़पा है, वो नाकामयाब रहे। अब इस पर एक प्रकार का दबाव आएगा और ऊपर से किसी की पकड़ होगी। इसमें कोई भी डरने वाली बात नहीं है।"

अरफत शेख ने कहा, वक्फ की जमीनों को भाड़े पर दी जाती थी, उसपर किसी से कोई पूछताछ नहीं थी। अब उनपर रोक लगेगी। ऐसे कई केस हमें मिले, जिनमें जमीन का उचित किराया नहीं दिया गया। अब बिल के जरिए ऐसे केस सभी के सामने आएंगे। जमीन, मस्जिद सभी वक्फ की रहेगी। सरकार का इसपर कोई हक नहीं होगा। वक्फ की जमीन को न कोई बेच सकता है और न ही खरीद सकता है। वक्फ की संपत्ति में हो रहे धांधली पर सरकार निगरानी रखेगी। ऐसी अफवाह है कि वक्फ में हिंदुओं का हस्तक्षेप होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 April 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story