राजनीति: बिहार में 'सौगात-ए-मोदी' का वितरण शुरू, पटना हाईकोर्ट मजार परिसर में गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद का तोहफा

बिहार में सौगात-ए-मोदी का वितरण शुरू, पटना हाईकोर्ट मजार परिसर में गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद का तोहफा
ईद के मौके पर बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार से गरीब मुस्लिम परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचानी शुरू कर दी। पटना के हाईकोर्ट स्थित मजार परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद का तोहफा 'सौगात-ए-मोदी' किट दिया गया।

पटना, 27 मार्च (आईएएनएस)। ईद के मौके पर बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार से गरीब मुस्लिम परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचानी शुरू कर दी। पटना के हाईकोर्ट स्थित मजार परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद का तोहफा 'सौगात-ए-मोदी' किट दिया गया।

बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल द्वारा आयोजित इस 'सौगात-ए-मोदी' किट वितरण समारोह में जिन्हें भी ईद की सौगात दी गई, उनके चेहरे पर आज ही ईद की खुशियां दिखाई दीं।

इस मौके पर दानिश इकबाल ने कहा कि यह किट हजारों घरों में ईद के दिन सेवई की मिठास देगा और इत्र की खुशबू से गरीब मुसलमानों का घर सुगंधित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' तो सही अर्थों में यही सबका साथ है।

उन्होंने कहा कि इस सौगात-ए-मोदी के जरिए गरीब मुसलमानों के घरों में ईद के दिन खुशियां दिखेंगी। इन घरों में पर्व के दिन भी उदासी होती थी। लेकिन, आज इस किट के जरिए उन घरों में खुशियां पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का यह सौगात न केवल मानवता को दर्शाता है, बल्कि प्रधानमंत्री के उन गरीब मुसलमान परिवारों के घरों में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति को प्रमाणित करता है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस किट में नए कपड़े, सेवई, शक्कर, ड्राई फ्रूट, इत्र आदि हैं। ईद के मौके पर भारतीय जनता पार्टी 32 लाख अल्पसंख्यक परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचाने जा रही है।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने वाला है। माना जा रहा है कि भाजपा इस किट के जरिए अल्पसंख्यक परिवारों को साधने की कोशिश में है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 March 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story