विज्ञान/प्रौद्योगिकी: एमएसएमई के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान समूहों में करना होगा नीति आयोग के सीईओ

एमएसएमई के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान समूहों में करना होगा  नीति आयोग के सीईओ
नीति आयोग के सीईओ, बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बुधवार को कहा कि एमएसएमई के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान अलग-अलग नहीं, बल्कि समूहों में करना होगा।

नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। नीति आयोग के सीईओ, बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बुधवार को कहा कि एमएसएमई के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान अलग-अलग नहीं, बल्कि समूहों में करना होगा।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि आज के एमएसएमई आने वाले समय में बड़े उद्यम बनेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार भी सूक्ष्म उद्यम को लघु उद्यम में, लघु उद्यम को मध्यम और मध्यम को बड़े उद्यम में बनने में मदद कर रही है।

नीति आयोग के सीईओ ने एमएसएमई के सामने आने वाली तीन प्रमुख चुनौतियों के बारे में बताया, जिसमें टेक्नोलॉजी में सुधार, स्किल्ड वर्कफोर्स और क्वालिटी सर्टिफिकेशंस शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भारत तब तक एक विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता, जब तक देश अपने मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम के मानकों को नहीं बढ़ाता।

उन्होंने कहा कि एजुकेशन, स्किल और एमएसएमई तीनों विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

सुब्रह्मण्यम ने 'डिजिटल एक्सीलेंस फॉर ग्रोथ एंड एंटरप्राइस' या डीएक्स-ईडीजीई को भी लॉन्च किया। इसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से सशक्त बनाना है जिससे वह भविष्य के लिए तैयार हो सके, साथ ही प्रतस्पर्धी और मजबूत बन सके।

उन्होंने आगे कहा कि इस पहल के तहत देशभर में डिजिटल परिवर्तन सुविधा केंद्रो का एक नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र एमएसएमएस कौशल और नवचार तक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे वह स्थाई रूप से विस्तार कर सकें।

इस पहल के माध्यम से एमएसएमई को डिजिटल तकनीक और नवचार को अपनाने में सहायता मिलेगी, जिससे वह बदलते वैश्विक बाजार की चुनौतियों का सामना कर सकेंगे और भारत के आर्थिक विकास में योगदान दे सकें।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव एससीएल दास ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों और उभरती चुनौतियों से निपटने और विकसित राष्ट्र बनने के लिए अत्याधुनिक तकनीक, डिजिटलीकरण और टेक्नोलॉजी एक आवश्यकता बन गई है।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के महत्व को बताते हुए कहा कि डीएक्स-एज इस क्षेत्र में टेक्नोलॉजी अपनाने में अंतर को पाटने में मदद करेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 March 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story