राजनीति: नीतीश जिनकी गोद में बैठे हैं, वे जाति-धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले लोग हैं राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह

नीतीश जिनकी गोद में बैठे हैं, वे जाति-धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले लोग हैं  राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह
मुस्लिम संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी के बहिष्कार को लेकर राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी उन लोगों की गोद में बैठे हुए हैं, जो पूरे देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

पटना, 24 मार्च (आईएएनएस)। मुस्लिम संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी के बहिष्कार को लेकर राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी उन लोगों की गोद में बैठे हुए हैं, जो पूरे देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है, जहां लिखा हुआ है कि हर जाति और धर्म के लोगों को एक समान अधिकार है। जो लोग दंगा-फसाद कराने वाले हैं, धर्म के नाम पर लिंचिंग करने वाले हैं, उनकी गोद में मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं, इसलिए मुस्लिम समाज ने उनके इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया।

राजद विधायक सिंह ने आगे कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां हर जाति और धर्म के लोगों को संविधान एक तरह का अधिकार देता है, लेकिन आज जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं, वे अघोषित मनुस्मृति से देश को चला रहे हैं। मनुस्मृति में पहले से ही जात-पात और छुआछूत है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उसी में शामिल हो गए हैं।

राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव के ऊपर लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। सवाल करते हुए कहा कि नौकरी अधिकारी देता है या मंत्री?

चारा घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि चारा घोटाला जगन्नाथ मिश्रा ने किया और लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले की जांच का आदेश दिया, लेकिन आज लालू यादव फंस गए। राम मंदिर निर्माण के फैसले पर भी राजद विधायक ने सवाल उठाया।

गौरतलब है क‍ि राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह की पहचान विवादास्पद बयानों को लेकर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 March 2025 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story