धर्म: उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में होली पर शांति बनाए रखने के लिए मस्जिद को तिरपाल से ढंका गया

अलीगढ़, 13 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होली के पावन पर्व को लेकर शहर में शांति-सौहार्द्र बनाए रखने के लिए प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाएहैं। शांति सुनिश्चित करने के लिए मस्जिद को तिरपाल से ढंक दिया गया है।
अलीगढ़ के अति संवेदनशील इलाके, विशेषकर सब्जी मंडी चौराहे पर स्थित मस्जिद को तिरपाल से ढंक दिया गया है। यह कदम हिंदू-मुस्लिम एकता और दोनों समुदायों के बीच शांति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो सके।
अलीगढ़ का सब्जी मंडी चौराहा एक अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जहां हर साल होली के मौके पर हिंदू समुदाय के लोग मस्जिद के बाहर खड़े होकर होली खेलते हैं। इस इलाके में संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। पुलिस फोर्स के जवानों की मौजूदगी से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।
शहर के सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर ने बताया कि स्थिति को देखते हुए, एसपी और सीओ के साथ एक समिति बैठक आयोजित की गई। दोनों समुदायों (हिंदू और मुस्लिम) से चर्चा की गई और सभी आवश्यक अनुमतियां दी गईं। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी को भी नुकसान न पहुंचे और कोई भी समुदाय जानबूझकर रंगों से निशाना न बने।
इसके अलावा, होली और जुम्मे के दिन को लेकर शहर के मुफ्ती ने भी एक अपील की थी। मुफ्ती ने लोगों से निवेदन किया था कि वे जुम्मे की नमाज दोपहर दो बजे के बाद अदा करें, ताकि नमाज के समय किसी भी प्रकार की अशांति न हो और धार्मिक अनुष्ठान ठीक से संपन्न हो सकें।
होली के मद्देनजर प्रशासन की इस पहल को लोग सकारात्मक रूप से देख रहे हैं। स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इस प्रयास से शहर में शांति और भाईचारे का माहौल बनेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 9:51 PM IST