राजनीति: 'वे बात राम की करते हैं, लेकिन काम रावण का करते हैं', कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर का भाजपा पर निशाना

बेंगलुरु, 13 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने गुरुवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुधवार को "40 प्रतिशत कमीशन" की रिपोर्ट आई थी जिसमें कैबिनेट में चर्चा होगी।
लक्ष्मी हेब्बालकर ने रिपोर्ट के बारे में कैबिनेट में चर्चा से पहले कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा के नेता जब भी मुंह खोलते हैं, तो सिर्फ राम की बात करते हैं, लेकिन काम रावण का करते हैं। उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलते हैं।"
भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमें किसी लूट के बारे में कुछ नहीं पता, चाहे वह 40 प्रतिशत हो या 60 प्रतिशत। हमें सिर्फ इतना पता है कि हमने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर रहे हैं। हमने जो पांच गारंटी दी थीं, उनका लाभ हम जनता तक पहुंचा रहे हैं। हम अपने काम में व्यस्त हैं और भाजपा के आरोप हमारे लिए कोई मायने नहीं रखते।"
मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "अगर हमारे मुख्यमंत्री ने कुछ कहा है, तो वह सही ही होगा। मैं इसे इसी नजरिए से देखती हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 13 March 2025 11:37 AM