राजनीति: संभल की शाही जामा मस्जिद में होली के दिन जुमे की नमाज का क्या होगा टाइम? सदर जफर अली ने बताया

संभल की शाही जामा मस्जिद में होली के दिन जुमे की नमाज का क्या होगा टाइम? सदर जफर अली ने बताया
देशभर में होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के कई नेताओं ने होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की बात की है, तो वहीं बिहार की दरभंगा की मेयर ने कहा है कि जुमे की नमाज के दौरान होली पर दो घंटे का ब्रेक लगना चाहिए। होली और जुमे की नमाज को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली का बयान आया है। उन्होंने कहा कि शाही जामा मस्जिद में नमाज किस वक्त होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है।

संभल, 12 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के कई नेताओं ने होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की बात की है, तो वहीं बिहार की दरभंगा की मेयर ने कहा है कि जुमे की नमाज के दौरान होली पर दो घंटे का ब्रेक लगना चाहिए। होली और जुमे की नमाज को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली का बयान आया है। उन्होंने कहा कि शाही जामा मस्जिद में नमाज किस वक्त होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है।

संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कहा, "संभल की शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय क्या होगा, इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। बुधवार शाम तक फाइनल डिसीजन लिया जाएगा। शाही जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज का अधिकार सिर्फ हमारी कमेटी के पास है, इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। जुमे की नमाज को लेकर कई धर्मगुरुओं से बात हो गई है और सभी लोगों से अंतिम मशवरा करने के बाद जुमे की नमाज का समय बता दिया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर ऐसा फैसला किया जाएगा, ताकि यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे और संभल में अमन और शांति कायम रहे। प्रशासन की गाइडलाइंस को भी देखा जाएगा, लेकिन उन्हें भी जनता की बात पर गौर करना होगा। संभल में सब भाई-भाई हैं और होली के पर्व पर यहां किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है और न ऐसा होगा।"

शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने संभल सीओ के जुमे और होली को लेकर दिए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, "मैं संभल के सीओ के बयान का समर्थन नहीं करता हूं। पहले भी होली के दिन जुमा कई बार आया है, जिसमें पुलिस-प्रशासन और जनता ने अच्छी तरह संभाला है। इस बार भी कोई समस्या सामने आने वाली नहीं है। मैं यही कहूंगा कि संभल में न कोई झगड़ा होगा और न कोई विवाद होगा। हिंदू और मुसलमान दोनों भाई मिलकर अपना-अपना त्योहार मनाएंगे।"

मस्जिद पर तिरपाल लगाने को लेकर उन्होंने कहा, "हमने मस्जिद पर कभी तिरपाल नहीं लगाया है, बल्कि ये इंतजाम प्रशासन और पुलिस के द्वारा ही किया जाता है। हमारी प्रशासन और पुलिस से इस संबंध में कोई बात नहीं हुई है। अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव पुलिस-प्रशासन की तरफ से आता है, तो इस पर गौर किया जाएगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story