राजनीति: अबू आजमी ने इतिहास पढ़कर बोला, सभी को देना चाहिए साथ आरिफ मसूद

भोपाल, 5 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने महाराष्ट्र से नाता रखने वाले विधायक अबू आजमी को औरंगजेब पर दिए गए बयान पर विधानसभा से निलंबित किए जाने के बाद कहा कि आजमी ने इतिहास पढ़कर कहा है, सभी को उनका साथ देना चाहिए।
राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक मसूद ने आजमी द्वारा औरंगजेब पर दिए गए बयान का एक बार फिर समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि औरंगजेब के बारे में अबू आजमी ने जो कहा है, वह उन्होंने इतिहास पढ़कर कहा है। औरंगजेब के कार्यकाल के बारे में आम तौर पर कही जाने वाली तमाम बातें इतिहास के पन्नों में नहीं मिलतीं। चाहे मध्य प्रदेश काे लें, चाहे मानसरोवर लें, ऐसी अनेक जगह मिलेंगी, जो औरंगजेब के कार्यकाल में लोगों को मिलीं और यह इतिहास की बात है। क्यों इस पर बेजा चर्चा कराई जा रही है और एक-दूसरे पर तोहमत लगाई जा रही है, इसकी जगह विकास पर चर्चा हो।
महाराष्ट्र विधानसभा से अबू आजमी को निलंबित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसमें नई बात नहीं है, बहुमत है, जो सच बोलेगा, जो सच्चाई का आईना दिखाएगा, इतिहास के पन्ने पढ़ाना चाहेगा, उसे यह भुगतना पड़ेगा। इसमें कोई बात नहीं। इनका यह काम है, लेकिन हम लोग अबू आजमी के साथ हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में मसूद ने कहा कि सबको उनका साथ देना चाहिए। आजमी ने इतिहास पढ़कर बोला है।
आजमी ने पिछले दिनों औरंगजेब को लेकर एक बयान दिया था और उसके बाद यू-टर्न भी लिया। उन्हें बुधवार को विधानसभा से निलंबित किया गया। वर्तमान में अबू आजमी के बयान पर सियासत गरम है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 March 2025 7:46 PM IST