क्रिकेट: क्रिकेटर रोहित शर्मा की फिटनेस पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक हरभजन टर्बनेटर

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर चल रहे विवाद पर आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर हरभजन टर्बनेटर का बयान सामने आया है।
राज्यसभा सासंद हरभजन टर्बनेटर ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कहा, "रोहित शर्मा की फिटनेस पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक था। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी और एक असाधारण लीडर हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। खिलाड़ी भी इंसान होते हैं और उनमें भावनाएं और संवेदनाएं होती हैं। जब खेल के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं रखने वाले लोग उपदेश देते हैं तो यह वाकई दुखद होता है। खेल का सम्मान करें और खिलाड़ियों का सम्मान करें।"
बता दें कि रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले के दौरान, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर रोहित शर्मा को "मोटा खिलाड़ी" और "अप्रभावी कप्तान" कहा था। उन्होंने लिखा था, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।"
शमा मोहम्मद के इस बयान पर शिवसेना नेता एवं एमएलसी मनीषा कायंदे, एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड और कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया दी थी। मनीषा कायंदे ने कहा था कि कांग्रेस प्रवक्ता की बहुत विकृत मनोवृत्ति है, जो उन्होंने बॉडी शेमिंग की बात की। ऐसे सफल क्रिकेटर, जिसने देश के लिए इतना योगदान दिया। इसके बावजूद उन्हें इस प्रकार की बेइज्जती सहन करनी पड़ती है। कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए कि क्या वो उन्हें प्रवक्ता पद से हटाएंगे या फिर पार्टी से निकालेंगे।
जितेंद्र आव्हाड ने कहा था, बॉडी शेमिंग पर बात करना गलत है। रोहित शर्मा एक नैचुरल प्लेयर हैं। वहीं, राशिद अल्वी ने कहा था, मैं शमा मोहम्मद को जानता नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि प्रवक्ता हैं भी कि नहीं। लेकिन ऐसी कोई टिप्पणी सही नहीं है। खास तौर पर किसी राजनीतिक शख्स को खिलाड़ियों पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 March 2025 9:08 PM IST