अपराध: ग्रेटर नोएडा क्रिकेट बैट और ईंट से हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा  क्रिकेट बैट और ईंट से हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर इलाके में एक युवक की क्रिकेट मैच के दौरान कुछ लोगों ने बैट और ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसका शव अगले दिन तालाब के पास बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

ग्रेटर नोएडा, 19 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर इलाके में एक युवक की क्रिकेट मैच के दौरान कुछ लोगों ने बैट और ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसका शव अगले दिन तालाब के पास बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इसी मामले में जांच करते हुए पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त क्रिकेट बैट और ईंट भी बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 17 फरवरी को थाना सूरजपुर क्षेत्र के फूड प्लाजा के पास स्थित एक खाली पड़े तालाब के मैदान में क्रिकेट खेलते हुए अभियुक्तों अनुज, शिवम ठाकुर और सूरज ने कस्बा सूरजपुर के रहने वाले 31 वर्षीय मनीष शर्मा की क्रिकेट बैट और ईंट से मारकर हत्या कर दी।

इस घटना की जानकारी मृतक के पिता ने 18 फरवरी को थाना सूरजपुर में दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया था और आसपास मौजूद लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ की थी।

इस घटना के बाद तीनों आरोपी फरार थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद हापुड़ के पिलखवा थाना क्षेत्र निवासी अनुज (21), एटा के मलावन थाना क्षेत्र निवासी शिवम ठाकुर (21) और एटा जनपद के ही जैथरा थाना क्षेत्र के सूरज (19) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल क्रिकेट बैट और ईंट बरामद हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Feb 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story