राजनीति: सैम पित्रोदा का बयान गलत, कांग्रेस को गंभीरता से लेना चाहिए प्रियंका चतुर्वेदी

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान 'चीन को दुश्मन नहीं समझना चाहिए' पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने असहमति जताई है।

मुंबई, 17 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान 'चीन को दुश्मन नहीं समझना चाहिए' पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने असहमति जताई है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "सैम पित्रोदा ने जो कहा है, वह कहीं न कहीं गलत बयान है। चीन अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करता रहा है। उसने अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख जैसे क्षेत्रों पर बार-बार अतिक्रमण किया है। राहुल गांधी ने पहले भी इस मुद्दे को उठाया है, इसलिए इस तरह के बयान देना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता पैदा करता है। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी, जिन्होंने हमेशा ऐसे मामलों को उठाया है, इसे गंभीरता से लेंगे।"

उन्होंने कहा कि चीन को लेकर अगर हमारा मतभेद है तो सरकार भी इसे गंभीरता से क्यों नहीं ले रही है।

शिवसेना (यूबीटी) के कई विधायकों के छोड़कर एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होने और भास्कर जाधव के नाराज होने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "भास्कर जाधव ने कहीं भी कोई नाराजगी नहीं जताई है। सबसे पहले, रविवार को उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत स्पष्ट थी, जहां उन्होंने कहा कि जो अफवाहें फैलाई जा रही है, बयान भी उन लोगों की ओर से आ रहा है, जो सत्ता में तो हैं। सभी जानते हैं कि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं, उनके बीच बहुत तनाव है। मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे पहले अपने घर की चिंता करें, दूसरों की बाद में करें।"

हर्षवर्धन सपकाल को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं में बढ़ती दरार पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है, क्योंकि यह कांग्रेस पार्टी की आंतरिक प्रक्रिया है। आंतरिक प्रक्रिया के बाद ही चयन किया गया है। मुझे यकीन है कि वे आपस में चर्चा करके इसे सुलझा लेंगे।"

"छावा" फिल्म को लेकर भाजपा द्वारा स्पेशल स्क्रीनिंग पर उन्होंने कहा, "मुझे उसके बारे में कोई कमेंट नहीं करना है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Feb 2025 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story