राजनीति: सस्ती लोकप्रियता के लिए फैला रहे अश्लीलता, रणवीर इलाहाबादिया को किया जाना चाहिए गिरफ्तार संजय निरुपम

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी का मामला गरमाया हुआ है। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर और अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है।

मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी का मामला गरमाया हुआ है। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर और अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है।

संजय निरुपम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "आज पॉडकास्ट और अलग-अलग कार्यक्रमों के नाम पर सोशल मीडिया पर अश्लीलता और नग्नता फैलाई जा रही है। उसे लेकर पुलिस को सख्त होना पड़ेगा। मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र और असम पुलिस 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नाम के प्रोग्राम, जिसमें बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता रहा है, उस पर कार्रवाई कर रही है।"

निरुपम ने कहा, "रणवीर इलाहाबादिया के साथ जो अन्य लोग मौजूद थे, उन सभी को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्हें यह एहसास दिलाया जाना चाहिए कि उनकी एक मर्यादा है। अगर किसी को खुला मंच मिल गया है, तो उस मंच पर मर्यादाओं को तोड़कर कुछ भी बात करना और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करना नहीं चलेगा।"

उन्होंने कहा, "सवाल सिर्फ इस प्रोग्राम का ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जो कुछ चल रहा है, पॉडकास्ट और ओटीटी के नाम पर जो कुछ चल रहा है, उसे नियंत्रित करने के लिए एक मैकेनिज्म सरकार की तरफ से बनाना चाहिए। यदि किसी को खुला मंच मिल रहा है, तो वह अपनी मर्यादा का पालन करे। आजकल के बच्चे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जानबूझकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें लोग ज्यादा से ज्यादा देखें। ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में जो अपना सब कुछ न्योछावर करने पर लगे हुएहैं, उन लोगों का अकाउंट ही बंद कर देना चाहिए। तब उन्हें समझ में आएगा कि ऐसी बदतमीजी करने से काम नहीं चलेगा।"

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील जोक्स को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। मामले में साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया। अब, पुलिस शो में शामिल लोगों को समन भेजेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Feb 2025 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story