खेल: खालसा और श्याम लाल कॉलेज पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी के फाइनल में भिड़ेंगे

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज और श्याम लाल कॉलेज के बीच पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग का फाइनल खेला जाएगा।
पहले सेमीफाइनल मैच में एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने खालसा कॉलेज एलुमनी को 3-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। खालसा कॉलेज की तरफ से तनुज ने 2 गोल और हर्ष तेवतिया ने 1 गोल किया और खालसा एलुमनी से एकमात्र गोल विक्की ने किया। प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड खालसा कॉलेज के तनुज को मिला।
दूसरे सेमीफाइनल में श्याम लाल कॉलेज ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 6-1 से हराया। नवीन ने 2 गोल, आशीष, प्रियांशु, यश और आशीष सहरावत ने 1-1 गोल किया। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की तरफ से एकमात्र गोल शुभम ने किया। प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड श्याम लाल कॉलेज के नवीन को मिला।
महिला वर्ग के फाइनल में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी के बीच मुकाबला होगा।
टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए डॉ सुशील कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल उपस्थित थे।
पीएसपीबी बाबा दीपसिंह बास्केटबॉल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रामजस कॉलेज ने गार्गी कॉलेज को हरा कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में लेडी श्रीराम कॉलेज ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 68-49 से हराया। प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड लेडी श्रीराम कॉलेज की पलक को मिला ।
पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 64-56 से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच एसजीटीबी खालसा कॉलेज के श्रेय शर्मा को मिला। दूसरे सेमीफाइनल में किरोड़ी मल कॉलेज ने एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी को 73-56 से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच किरोड़ी मल कॉलेज के दक्ष चौधरी को मिला।
टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी और प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन के लिए मुख्य अतिथि मिस रणजीत गिल, डायरेक्टर हॉकी इंडिया, गेस्ट ऑफ आनर हरजीत सिंह, इंडियन हॉकी प्लेयर, मुकेश कालिया प्रेजिडेंट दिल्ली बास्केटबाल एसोसिएशन, भूपिंदर सिंह मैनेजर कोऑर्डिनेशन हॉकी इंडिया और गौतम वढेरा ज्वाइंट सेक्रेटरी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड उपस्थित होंगे ।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2025 4:18 PM IST