राजनीति: पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, कहा- दिल्ली में भाजपा सरकार, कांग्रेस एक बार फिर रोएगी रोना

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, कहा- दिल्ली में भाजपा सरकार, कांग्रेस एक बार फिर रोएगी रोना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों और नतीजों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनने का दावा किया है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा न केवल आगे है बल्कि वहां भाजपा की ही सरकार बनेगी। हार के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से पुराना रोना ही रोना पड़ेगा।

पटना, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों और नतीजों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनने का दावा किया है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा न केवल आगे है बल्कि वहां भाजपा की ही सरकार बनेगी। हार के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से पुराना रोना ही रोना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी से ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और अन्य तरह के बहाने बना रही है। मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें अब बचपना छोड़ना चाहिए, वह जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं वह बचकाना है, उन्हें मैच्योरिटी दिखानी चाहिए।

बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि लालू यादव दिवास्वप्न देख रहे हैं। तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना उनके लिए केवल ख्याली पुलाव है। तेजस्वी यादव बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर केवल राजनीति कर रहे हैं। हकीकत यही है कि बिहार में जहां कहीं भी आपराधिक घटनाएं होती हैं, वहां तुरंत एक्शन देखने को मिलता है।

उन्होंने कहा कि बिहार में क्राइम से कोई समझौता नहीं हो रहा है। तेजस्वी यादव को विकास से कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सांसदों वाले ग्रुप फोटो में अनुपस्थित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान सदन में उनका संबोधन था, इसके पहले वह विभागीय बैठक में भी व्यस्त थे। बिहार में जो लोग एनडीए में कुछ तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में जवाब मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और एनडीए में शामिल सभी पांच दल 'पांडव' की तरह चट्टानी एकता बनाए हुए हैं। हम विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Feb 2025 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story