राजनीति: दिल्ली चुनाव शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद अमानतुल्लाह आगे, एआईएमआईएम उम्मीदवार ने चौंकाया

दिल्ली चुनाव  शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद अमानतुल्लाह आगे, एआईएमआईएम उम्मीदवार ने चौंकाया
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जरूरी बहुमत के आंकड़े 36 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, दिल्ली की चर्चित हॉट सीटों में शामिल ओखला और जंगपुरा से शुरुआती बढ़त के बाद भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है।

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जरूरी बहुमत के आंकड़े 36 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, दिल्ली की चर्चित हॉट सीटों में शामिल ओखला और जंगपुरा से शुरुआती बढ़त के बाद भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है।

ओखला विधानसभा सीट दिल्ली चुनाव के चर्चित हॉट सीटों में शामिल है। यहां से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को मैदान में उतारा। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मनीष चौधरी पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने पार्षद अरीबा खान को टिकच थमाया। वहीं, एआईएमआईएम की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया।

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार चौथे राउंड में ओखला विधानसभा सीट से 'आप' के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को 17575 मत मिले हैं और वो 8,725 वोटों से आगे चल रहे है। जबकि भाजपा के मनीष चौधरी 8,298 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान और कांग्रेस की अरीबा खान 3,420 वोटों के साथ चौथे नंबर हैं। वहीं, एआईएमआईएम प्रत्याशी शेफ उर रहमान खान ने सबको चौंकाते हुए 8,850 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा भी सीट हॉट सीटों में गिनी जाती है। यहां आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने फरहाद सूरी को प्रत्याशी बनाया।

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दूसरे राउंड में आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया 7,802 वोट हासिल करके 2,345 मतों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह 5,454 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि जबकि कांग्रेस के फरहाद सूरी 3034 तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 36 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है। वहीं चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 41 तो वहीं आप 29 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Feb 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story