अपराध: ठाणे पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, मकान मालिकों पर भी होगी कार्रवाई

देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। महाराष्ट्र में ठाणे के कल्याण-उल्हासनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

ठाणे, 3 फरवरी (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। महाराष्ट्र में ठाणे के कल्याण-उल्हासनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

जांच में सामने आया है कि ये लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने बिना सत्यापन के इन्हें आवास प्रदान किया।

अधिकारियों के अनुसार, ऐसे मामलों में मकान मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किरायेदारों के दस्तावेजों की जांच कर सत्यापन करवाएं। यदि सत्यापन नहीं कराया गया, तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

सीनियर पुलिस अधिकारी अशोक कदम ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के इलाके में बहुत ऐसे मकान मालिक हैं जो किराए पर लोगों को घर देते हैं। इन लोगों की मीटिंग ली गई थी। इस दौरान उन्हें बताया कि यदि कोई भी मकान मालिक किसी भी व्यक्ति को अपना मकान किराए पर दे तो उसकी पूरी जानकारी ले और थाने को वो जानकारी दें।

उन्होंने आगे कहा कि कोई बांग्लादेशी, या कोई ऐसा घटक जो अपने देश के लिए घातक साबित हो सकता है, ऐसे किसी भी व्यक्ति का पते चले तो उसकी जानकारी तुरंत थाने को दें। अगर मकान मालिक ने किसी अवैध बांग्लादेशी को किराए पर रखा और उसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Feb 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story