राजनीति: भोपाल भाजपा सरकार के मंत्रियों ने कहा, 'बजट के प्रावधानों से देश की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार '
![भोपाल भाजपा सरकार के मंत्रियों ने कहा, बजट के प्रावधानों से देश की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार भोपाल भाजपा सरकार के मंत्रियों ने कहा, बजट के प्रावधानों से देश की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502013316355.jpg)
भोपाल, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आम बजट को मध्य प्रदेश के मंत्रियों ने देश की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने वाला बताया है।
राज्य के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह 11वां बजट पेश किया गया है। बजट में देश को तेज गति से दुनिया के शीर्ष स्थान पर पहुंचाने की कोशिश की गई है। बुनियादी ढांचे की मजबूती के बगैर देश बहुत ऊंचाई और तेज गति के साथ नहीं चल सकता, इसलिए इस पर जोर दिया गया है। पेस्टिसाइड के अधिक उपयोग से कैंसर जैसी बीमारियां गंभीर रूप ले रही हैं। ऐसी 10 से ज्यादा बीमारियों के लिए औषधि कर को समाप्त किया गया है, यह बहुत दूरगामी सोच है।
राज्य सरकार के पशुपालन मंत्री लखन लाल पटेल ने कहा कि 12 लाख तक की आय पर आयकर छूट दी गई है। इससे मध्यमवर्गीय व्यक्ति को बड़ा लाभ होगा।
राज्य के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि यह बजट आम आदमी का है, गरीब आदमी को उन्नत करने का बजट है। इस बजट में 'सबका साथ, सबका विकास और सबका स्वास्थ्य', ये तीन मिशन समाहित हैं। यह बजट सभी वर्गों को साथ लेकर आगे ले जाने वाला है, जो बजट वर्ष 2047 तक हमारे भारत देश को विकसित देश की श्रेणी में लाकर खड़ा करने वाला है।
राज्य के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मैं आज के बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने बजट में गरीब वर्ग, किसान, मध्यम वर्ग, छोटे-छोटे व्यापारी, छोटे-छोटे उद्योगपतियों समेत सभी वर्गों का ख्याल रखा है। इस बजट से हमारे देश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Feb 2025 9:05 PM IST