राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिन में मजदूर बनकर करते थे रेकी

ग्रेटर नोएडा  घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिन में मजदूर बनकर करते थे रेकी
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एसी, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय और विदेशी मुद्रा, घटना में इस्तेमाल टैम्पो, और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण जैसे छैनी, हथौड़ा और सब्बल बरामद किए हैं।

ग्रेटर नोएडा, 1 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एसी, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय और विदेशी मुद्रा, घटना में इस्तेमाल टैम्पो, और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण जैसे छैनी, हथौड़ा और सब्बल बरामद किए हैं।

इस गैंग के सदस्य दिन में मजदूर और राजमिस्त्री बनकर सोसायटियों में बंद बड़े मकान की रेकी करते थे और उसके बाद रात में उनमें चोरी किया करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जिनका एक संगठित गिरोह है। इस गिरोह का सरगना विन्शू है, जबकि अन्य आरोपी सचिन कुमार, अशोक कुमार और राशिद इस गिरोह के सदस्य हैं।

यह आरोपी मूल रूप से हमीरपुर, फतेहपुर और सम्भल जिले के निवासी हैं। ये लोग दिन के समय राजमिस्त्री या मजदूर बनकर सोसायटियों और कालोनियों में बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे। फिर रात में मौका पाकर, ऑटो लेकर वहां चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

रात में यह गैंग सोसायटी में बाहर जाने और अंदर आने का रास्ता अलग-अलग रखता था। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न इलाकों में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस उनकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। यह लोग एक घर में चोरी करने के बाद उस इलाके को छोड़कर दूसरे इलाके में चोरी करने का काम करते थे। इनके खिलाफ अभी तक की जांच में अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज पाए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Feb 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story