राजनीति: 'आप' से बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का बदला वोट के अधिकार से लेगा दलित समाज दुष्यंत गौतम

आप से बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का बदला वोट के अधिकार से लेगा दलित समाज  दुष्यंत गौतम
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने 26 जनवरी को पंजाब के अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में दलित समाज वोट के अधिकार से 'आप' को जवाब देगा।

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने 26 जनवरी को पंजाब के अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में दलित समाज वोट के अधिकार से 'आप' को जवाब देगा।

भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का बदला दलित समाज दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के खिलाफ मतदान कर लेगा। लोग जानना चाहते हैं कि 76वें गणतंत्र दिवस के दिन 'आप' ने दलितों के प्रति जानबूझकर घृणा दिखाने का काम किया। उन्हें पता है कि दलितों का वोट उनको नहीं मिलने वाला नहीं है। सिर्फ उनको बरगलाया गया, दलितों की बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं किया गया। आज दलित इसको समझ चुका है। पांच फरवरी को समस्त दलित समाज कमल का बटन दबाकर आप को बाबा साहेब के अपमान का जवाब देगा। डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिए संविधान के अनुसार लोकतंत्र के तहत आप को जवाब देगा।"

दिल्ली चुनाव में 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल दलों के रुख को लेकर उन्होंने कहा, "हमने पहले भी कहा था कि 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल दलों में आपस में कोई मेल नहीं है। कई मौकों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ी नहीं करती है। क्योंकि उनके बीच कोई मित्रता नहीं है। वो सिर्फ मौकापरस्त लोग हैं। मौकापरस्त पार्टियों के बीच कोई गठबंधन नहीं है, सिर्फ भ्रष्टाचारियों और देश को लूटने वालों का गठबंधन है।"

कांग्रेस नेताओं के बयान कि 'इंडिया' ब्लॉक का दिल्ली चुनाव में कोई मतलब नहीं है। अगर कोई दल आप को समर्थन कर रहा है, तो उसको पहले दिल्ली की हालत देखनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल को अब सहारे ही जरूरत पड़ रही है। इस पर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने तंज कसते हुए कहा, "इंडिया अलायंस का मतलब दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में नहीं है, तो इटली में है क्या? क्या वहां से चलाया जा रहा है? साफ जाहिर होता है कि इस अलायंस को इंडिया विरोधी ताकतों के मदद से चलाया जा रहा है। जो सनातन को कुचलने वाले हैं और जो हिंदुओं के विरोध में काम करते हैं। उनके द्वारा गठबंधन चलाया जा रहा है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Jan 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story