राजनीति: दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 'हिन्दू-मुसलमान' पर वोट नहीं लेंगे उदित राज
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभाएं करेंगे। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में करीब एक दर्जन से ज्यादा चुनावी सभाएं करेंगे। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि भाजपा नेता भले हिंदू-मुसलमान करें, कांग्रेस का लक्ष्य लोगों को बांटकर वोट मांगना नहीं है।
पूर्व सांसद उदित राज ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, "दिल्ली चुनाव में काम-धंधे या रोजगार पर कोई चर्चा नहीं होगी, न ही महंगाई पर चर्चा होगी। इसके बजाय वे (भाजपा नेता) हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे हिंदुओं को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। क्योंकि ज्यादातर नौकरियां हिंदू लेते हैं, एमएसएमई बड़े पैमाने पर हिंदू चलाते हैं। महंगाई सभी को प्रभावित कर रही है। नौकरियां नहीं मिल रही हैं। वे हिंदू-मुस्लिम मुद्दों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कांग्रेस अपने सिद्धांतों पर अडिग है। दिल्ली विधानसभा चुनाव भले ही हम न जीतें, लेकिन हम देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, लोगों को हिंदू-मुस्लिम में बांटकर वोट नहीं मांगेंगे। हमारा लक्ष्य सभी की भागीदारी और सशक्तिकरण है और इसी के तहत हम राजनीति करते हैं।"
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। 10 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी का दावा है कि वह लगातार तीसरी बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। वहीं, भाजपा का दावा है कि इस बार दशकों का सूखा खत्म होगा और दिल्ली में कमल खिलेगा। यह चुनाव कांग्रेस के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। कांग्रेस 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई है। हालांकि, पार्टी का मानना है कि बीते दो विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस के लिए काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jan 2025 8:02 PM IST