मनोरंजन: सैफ अली खान को स्पेशल रूम में किया गया शिफ्ट, डॉक्टर डांगे बोले- ब्लेड की वजह से हो सकता था पैरालिसिस
मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने सैफ अली खान की सेहत के बारे में जानकारी दी।
डॉ. नितिन डांगे ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, "सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह हमला हुआ था। इसके बाद उन्हें पौने तीन बजे के आसपास लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके हाथ पर दो घाव और गर्दन पर एक घाव था, जो काफी गहरे थे। इसके अलावा उनके शरीर पर चोट के और भी निशान थे। साथ ही रीढ़ की हड्डी पर भी गहरी चोट लगी हुई थी और एक ब्लेड भी वहां फंस गया था। हालांकि, इतनी चोट लगने के बाद भी सैफ अली खान चलने की हालत में थे।"
डॉ. नितिन डांगे ने आगे कहा, "उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए तुरंत ही हमने गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया और छह बजे के करीब ऑपरेशन शुरू किया। यह ऑपरेशन लगभग छह घंटे के आसपास चला, जिसमें रीढ़ की हड्डी से ब्लेड भी निकाला गया।"
उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि वो हमले के बाद थोड़ा डरे हुए थे, लेकिन ऑपरेशन के बाद अब वह जल्दी रिकवरी कर रहे हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी के पास की चोट काफी गंभीर थी, अगर ब्लेड थोड़ा सा अंदर होता तो उनको पैरालिसिस भी हो सकता था।"
डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली खान को ऑपरेशन के बाद आज स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही उनको एक सप्ताह तक आराम करने के लिए भी कहा गया है। ताकि उनका घाव जल्द भर जाए और अगले दो-तीन दिन में उन्हें घर भेजा जा सके।
16 जनवरी को अभिनेता पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से छह वार किया था। छह घावों में से दो घाव गंभीर बताए गए। ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे।
वारदात तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी। चोर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया। फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया।
घटना के समय करीना कपूर अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2025 7:59 PM IST