राजनीति: अयोध्या भूपेंद्र चौधरी बोले- मिल्कीपुर की जनता राम विरोधियों के विरोध में जाएगी, जीत का किया दावा

अयोध्या भूपेंद्र चौधरी बोले- मिल्कीपुर की जनता राम विरोधियों के विरोध में जाएगी, जीत का किया दावा
उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि अयोध्या में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता राम विरोधियों के विरोध में जाएगी।

अयोध्या, 16 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि अयोध्या में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता राम विरोधियों के विरोध में जाएगी।

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में गुरुवार को सात मंत्री और खुद प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे। गुरुवार को मिल्कीपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु के नामांकन से पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत की।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव एक सामान्य परिवार की विचारधारा से भगवान श्री राम के सेवक के रूप में चंद्रभानु पासवान का भगवान श्रीराम के मंदिर पर कारसेवकों का नरसंहार करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बीच है। मुझे विश्वास है मिल्कीपुर की जनता हमारे साथ खड़ी होगी, राष्ट्रवादियों के साथ खड़ी होगी और परिवार विरोधियों तथा राम विरोधियों के विरोध में जाएगी।

बता दें कि चंद्रभानु पासवान के नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने मिल्कीपुर में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जनपद अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के नामांकन सभा में सम्मिलित हुआ। उन्होंने जनता को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर चंद्रभान पासवान को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु', एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, एमएलसी व प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी-गण मौजूद रहे।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है। अजीत प्रसाद फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jan 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story