राजनीति: अयोध्या सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद नामांकन करने पहुंचे, भाजपा के उम्मीदवार को बताया बाहरी
![अयोध्या सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद नामांकन करने पहुंचे, भाजपा के उम्मीदवार को बताया बाहरी अयोध्या सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद नामांकन करने पहुंचे, भाजपा के उम्मीदवार को बताया बाहरी](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501153301628.jpg)
अयोध्या, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को बाहरी बताया है। साथ ही अपनी बड़ी जीत का दावा किया।
सपा के उम्मीदवार और सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद ने नामांकन दाखिल करने से पहले पत्रकारों से बातचीत की। अजीत प्रसाद ने नामांकन से पहले कहा कि सपा की मिल्कीपुर सीट पर पूरी तैयारी है। यहां पर भाजपा के पास तो कोई उम्मीदवार ही नहीं था। उन्होंने बाहर से लाकर किसी व्यक्ति को मैदान में उतारा है। अब बाहर और घर की लड़ाई है। अब यहां पर सपा जीतने जा रही है। भाजपा ने यहां मंत्रियों की फौज उतार रखी है।
उन्होंने आगे कहा कि आज मुख्यमंत्री उनकी कैबिनेट और प्रशासन मिलकर चुनाव लड़ रहा है। यह एक छलावा है। वहां की जनता सब जान चुकी है। वो अखिलेश यादव और सपा के निशान को देख रहे हैं। हम बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं।
यूपी में अभी तक नौ सीटों पर हुए चुनाव को लेकर अजीत प्रसाद ने कहा कि वो सारे चुनाव भाजपा ने बेईमानी से जीते थे। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सपा ने इस सीट पर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं बसपा ने इस सीट पर चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। कांग्रेस और बसपा के इस चुनाव में सीधे तौर पर न आने से भाजपा और सपा के उम्मीदवार में सीधी टक्कर होगी।
ज्ञात हो कि मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने के बाद खाली हुई है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को वोटिंग होगी। नतीजे आठ फरवरी को आएंगे। 10 से 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
--आईएएनएस
विकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jan 2025 1:34 PM IST