मानवीय रुचि: दिल्ली की जनता पीएम मोदी के कामों पर लगाएगी मुहर, डबल इंजन की बनेगी सरकार रणबीर गंगवा
भिवानी, 12 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को भिवानी पहुंचे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। गंगवा ने एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस और आप पर जमकर निशाना साधा।
रणबीर गंगवा ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ चले अन्ना आंदोलन की वजह से बनी। अब केजरीवाल व उसके अधिकतर मंत्री भ्रष्टाचार मामले में बेल पर हैं। दिल्ली के लोग परेशान हैं, वो मोदी के कामों पर मुहर लगाकर इस बार भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।
वहीं किसान आंदोलन को लेकर रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा काम किसान हित में किए हैं। सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद कर किसान के खाते में पैसे डाले जाते हैं। किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में कमेटी बनी है। अब किसानों को कोई समस्या होगी, तो वो पंजाब सरकार से होगी। ऐसे में पंजाब सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
इस दौरान मंत्री रणबीर गंगवा ने मंत्रियों द्वारा सरकारी कर्मचारियों के तबादलों की पावर मिलने के सवाल पर कहा कि सरकार हर काम जीरो टॉलरेंस व पारदर्शी तरीके से कर रही है। मैं भी मंत्री हूं, पर ऐसी कोई मांग नहीं। वहीं नायब सरकार में मनोहरलाल के दखल के सवाल को वो पूरी तरह से नजरअंदाज कर गए और इसे मीडिया की देन बताया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल हमारे बहुत अच्छे व सीनियर नेता है।
वहीं, हरियाणा की 70 फीसद आबादी बीपीएल श्रेणी में आने के सवाल पर रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल की आय सीमा बढ़ाई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। वहीं लोहारू में एससी छात्रा के सुसाइड मामले पर उन्होंने कहा कि दोषी कोई हो, सभी को सजा मिलेगी। साथ ही इस मामले पर कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं, इसमें कई गुट हैं। इसके कारण कांग्रेस का पतन हुआ और ओर होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jan 2025 6:24 PM IST