अपराध: इंदौर में दो सट्टेबाजों पर मामला दर्ज, अवैध गतिविधि से कमाए करोड़ों रुपए

इंदौर में दो सट्टेबाजों पर मामला दर्ज, अवैध गतिविधि से कमाए करोड़ों रुपए
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में इंटरनेशनल क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के प्रतिवेदन पर इंदौर पुलिस ने दो सट्टेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इंदौर, 10 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में इंटरनेशनल क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के प्रतिवेदन पर इंदौर पुलिस ने दो सट्टेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि ईडी ने तरुण और अरुण श्रीवास्तव को लेकर प्रतिवेदन भेजा था, जिसके आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस कारोबार के मुखिया संजय अग्रवाल के मामले में जांच की जा रही है।

बताया गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी को शहर में संचालित करने वाले सटोरिए संजय अग्रवाल और उसके साथियों के खिलाफ (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए उसके बैंक लॉकर खोले। इसमें विदेशी मार्का वाला साढ़े तीन किलो सोना और 750 ग्राम सोने की ज्वेलरी मिली है। इसकी कीमत लगभग 3.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इसी मामले में ईडी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने संजय अग्रवाल के साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट और टेनिस का सट्टा चलाने के मामले में जून में उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसमें पीयूष चोपड़ा, संजय अग्रवाल और अरुण को आरोपी बनाया गया था।

ईडी ने लसुड़िया थाने में मामला दर्ज कराया है। एफआईआर के आधार पर जांच करने को कहा गया, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि हुई। इसके बाद 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना सहित पांच ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इस दौरान आरोपियों के लॉकर, बैंक खाते और अन्य उपकरण सील कर दिए गए थे।

इस मामले में बुधवार को ईडी ने बैंक लॉकर खोले, जिसमें बड़ी मात्रा में सोना मिला है। सोने की कीमत 3.36 करोड़ रुपए आंकी गई है। सट्टेबाजी में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग हुआ था। इसका जांच में खुलासा हुआ। यह भी पता चला कि पीयूष चोपड़ा ने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर सिम कार्ड खरीदे थे और इसके जरिए बड़े पैमाने पर क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी का काला कारोबार चलाया था।

इससे आरोपियों ने करोड़ों रुपए की कमाई कर अवैध गतिविधियों में लगाई। कार्रवाई के दौरान बेहिसाब नकदी, करोड़ों रुपए के निवेश के प्रमाण और आपत्तिजनक डिजिटल डिवाइस भी मिले थे। उज्जैन पुलिस की कार्रवाई में 15 करोड़ से ज्यादा नकदी, लैपटॉप, अंतरराष्ट्रीय सिम भी मिली थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jan 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story